प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है : एल. एन. मिगलानी

admin  5 days, 2 hours ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL  : आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत के विद्यार्थियों ने शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की करनाल जोन के 48वें युवा महोत्सव में ने संभागिता की, जिसमें विभिन्न विधाओं में 32 महाविद्यालयों ने भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओ में हिस्सा लिया | युवा महोत्सव में विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया । कॉलेज पहुंचने पर प्रबंधन समिति के महासचिव एल. एन. मिगलानी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और युवा महोत्सव से युवाओं को सांस्कृतिक पहचान बनाने, राष्ट्रीय एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने, प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है ।

कॉलेज प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा अपनी कलात्मक, सांस्कृतिक और सामाजिक प्रतिभाओं जैसे नृत्य, संगीत, नाटक, गायन, रिवाज आदि को प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा को निखारा व अपनी कला व संस्कृति को पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय द्वारा हर वर्ष किया जाता है | हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने 17 प्रतियोगिताओ में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का गौरवान्वित किया | विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी |

सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. सुनीता ढांडा ने अपने वक्तव्य में कहा कि विभिन्न महाविद्यालयों की लोक कलाएँ, नृत्य, संगीत आदि एक साथ प्रस्तुत होने से सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा मिलता है । युवा एक दूसरे से जुड़ते हैं जिससे भाईचारा और एकता की भावना बढ़ती है और यह प्रतिभाएं आगे चलकर पेशेवर स्तर पर करियर अवसर प्राप्त कर सकते हैं |

विभिन्न विधाओं के परिणाम इस प्रकार रहे:

Recommended

Sanskrit Drama

Collage

Commended 1

Indian Orchestra

Cartooning

Debate (English) against

Debate (Hindi)

Western Vocal

Commended 2

Solo dance female Haryanvi

Choreography

Group Song General

Classical Solo Instrumental (P)

Classical Solo Instrumental (Non percussion)

Haryanvi Orchestra

Mimicry

On the Spot Painting

Hindi Elocution

Western Group Song

img
img